Central Government is planning to provide a facility for women passengers to choose Co - Passengers soon. In the above video, we have disclosed that Uber and Ola Cabs will soon provide Cp - Passengers. Watch the above video and know the whole story.
अब भारत सरकार ने कैब में सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक खास प्लान बनाया है जिसके आधार पर ये महिलाएं अपने को पैसेंजर्स को चुन सकती है । जी हां, इस फैसले के बाद से महिलाओं की सुरक्षा बढ़ जाएगी । बता दें कि, उबर और ओला कैब्स भी इस फैसले में सरकार के साथ है ।